संबलपुर। शहर में वायरल हो रहे एक वीडीओ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है तथा वीडीओ वायरल करनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। डनहोंने टाउन पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया है। खबर लिखे जानेतक मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
