संबलपुर। जमनकिरा के गुमालोई के पास हुए सडक़ हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक का नाम रामदयाल महतो बताया गया है तथा वह स्थानीय कुटारीमाल का रहनेवाला था। मामले की खबर पाकर जमनकिरा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जानेतक मामले में किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी।
