भुवनेश्वर. नुआखाई उत्सव के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सभी को बधाई देते हुए ट्विटर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं. एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री नवी पटनायक ने कहा कि आप सभी को मेरा नुआखाई जुहार. मैं इस अवसर पर आपके और आपके परिवार के लिए सुख और समृद्धि की कामना करता हूं. मां समलेश्वरी सबका भला करें. नुआखाई सिर्फ एक त्योहार नहीं है, यह हमारी पहचान है. यह हमारी कला, संस्कृति, परंपरा और भाईचारे की पहचान है. उन्होंने कहा कि समाज व्यक्ति से बड़ा होता है. समाज में ही व्यक्ति का विकास होता है. यह नुआखाई का संदेश है. आइए हम अपनी धरती के इस महान पर्व का आनंद लें; खुशियां फैलाएं और सभी के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए काम करें.