
कटक-मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने स्थानीय बालू बाजार स्थित निजस्व कार्यालय में रास्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया.इस अवसर पर सभापति बजरंग चिमनका ने झंडा फहराया. मुख्य वक्ता अशोक शर्मा ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं की अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच देश का एक आदर्श समाज सेवी संस्था है. युवाओं पर समाज की अपेक्षा देखते हुए देश के सभी युवाओं को संगठित करने की आवश्यकता है. इसी उद्देशय प्राप्ति हेतु इन अखिल भारतीय स्तर पर इन दिनों एक बृहत सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 40 से भी अधिक सेवाभावी सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया, जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, सूरज लढाणिया, संयोजक चन्दन बथवाल, महेंद्र अग्रवाल, विजय कमानी, कमल बैद, प्रतिक कमानी, कोषाध्यक्ष विकाश शर्मा. इस अवसर पर महिलाओं तथा बच्चों का उत्साह देखने लायक था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
