भुवनेश्वर. स्थानीय नेत्रहीन संघ सभागार में राणी सती दादी मण्डली, भुवनेश्वर की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, के कुशल नेतृत्व में सर्व कल्याण के लिए सभी महिला सदस्यों के सहयोग से एक दिवसीय मंगलपाठ आयोजित हुआ. लगभग दो सालों के अन्तराल के उपरांत आयोजित मंगलपाठ में मुख्य यजमान के रुप में निधि अग्रवाल (मानसी बुटिक), मीना अग्रवाल तथा मंजू अग्रवाल (शिवाजी आप्टीकल) ने सपति योगदान दिया तथा मां का आशीष लिया. राणी सती दादी मां के भक्तों से खचाखच भरे सभागार में मां के दिव्य दरबार में राणीसती दादी मां को एक-एककर सभी भक्तगण आ-आकर उन्हें घी की आहूति दिये तथा दादी मां से सर्वमंगल का आशीर्वाद लिये.
आमंत्रित स्थानीय भजन गायकी मण्डली ने अपने सुमधुर स्वर में राणीसती दादी मां को प्रसन्न करने हेतु तथा अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाने के लिए निवेदन स्परुप अनेक भजन गाये. आयोजन को सफल बनाने में राणीसती दादी मण्डली, भुवनेश्वर के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा, इस मौके पर सुनीता, साधना, शकुंतला, किरन, कुसुम, मंजु, श्वेता तथा सुमित्रा आदि जैसे अनेक महिला भक्त उपस्थित थीं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


