कटक. मंगलवार को कटक जिले के आठगढ़ प्रखंड में चंदाका जंगल के करीब एक एकड़ में फैली धान की फस को 16 हाथियों के झुंड ने नष्ट कर दिया. इस झुंड को आखिरी बार कटक जिले के आठगढ़ वन प्रभाग के अंतर्गत खुंटुनी वन रेंज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखा गया था. इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी हाथियों को भगाने और मानव आवास में प्रवेश करने से रोकने के लिए मौके पर पहुंच गए.
