कटक. मंगलवार को कटक जिले के आठगढ़ प्रखंड में चंदाका जंगल के करीब एक एकड़ में फैली धान की फस को 16 हाथियों के झुंड ने नष्ट कर दिया. इस झुंड को आखिरी बार कटक जिले के आठगढ़ वन प्रभाग के अंतर्गत खुंटुनी वन रेंज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखा गया था. इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी हाथियों को भगाने और मानव आवास में प्रवेश करने से रोकने के लिए मौके पर पहुंच गए.
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …