कटक:- सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश द्वारा महानदी विहार स्थित गायत्री निवास में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवा समाजसेवी लल्लातेंदू बरू, सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा, राज्य मीडिया प्रभारी संजय कुमार जेना, राममूर्ति तिवारी एवं मुकेश सिंह के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर लल्ला तेंदू बरू ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया. प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने सैल्यूट तिरंगा के द्वारा किए जा रहे समाजसेवा, राष्ट्रहित सेवा, एवं शहीद हुए सैनिकों के परिवार के प्रति किए जा रहे हैं कार्यों का उल्लेख किया. संजय कुमार जेना ने मोदी द्वारा लागु किए जा रहे हैं नागरिकता संशोधन बिल के बारे में अपने विचार व्यक्त किये. गौरतलब है कि सैल्यूट तिरंगा पूरे भारतवर्ष के 25 राज्यों में देशहित, समाजहित, एवं सुरक्षा में तैनात सैनिकों के लिए सेवा कार्य कर रही है. इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा सहित रतिकांत जेना, प्रदीप सिंह, कपिलदेव राम, सुधाकर कुमार शाही, मानस पाणी, संगीता पटनायक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे|
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …