Home / Odisha / सांसद अच्युत सामंत ने दिव्यांग को दिया चलने का सहारा

सांसद अच्युत सामंत ने दिव्यांग को दिया चलने का सहारा

  • विद्यालय जाने के लिए ह्वीलचेयर प्रदान की, वित्तीय सहायता का आश्वासन

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

अपने एक दिवसीय केंदुझर और मयूरभंज दौरे पर कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने निहायत जरुरतमंद दिव्यांग बच्ची को चलने का सहारा प्रदान किया. उन्होंने मयूरभंज जिले के सुखाली प्रखण्ड के टेरांटा गांव जाकर विकलांगा सुभद्रा गुमजीरा को ह्वीलचेयर डोनेट कर प्रसन्नता अनुभव किया. गौरतलब है कि सुभद्रा गुमजीरा के पिता का कुछ वर्ष पूर्व ही निधन हो चुका था. विकलांगा की मां किसी प्रकार से अपनी अपनी रोजी-रोटी कमाती है. सुभद्रा गुमजीरा को प्रतिदिन पढ़ने के लिए स्कूल भेजना मां के लिए बहुत ही कठिन था. विकलांग सुभद्रा अपने सहपाठियों के सहयोग से स्कूल जाती थी जिसे देखकर प्रोफेसर अच्युत सामंत का हृदय द्रवित हो गया और वे अपनी ओर से ह्वील चेयर भुवनेश्वर से खरीदकर स्वयं ले गये और सुभद्रा को सौंपे जिससे कि उसकी पढ़ाई किसी प्रकार से बाधित न हो. यह जानकारी प्रोफेसर सामंत को एक टेलीविजन पर सुभद्रा की इक्सक्लूसीव एक साक्षात्कार देखकर मिली. यही नहीं, प्रोफेसर सामंत ने विकलांग सुभद्रा को कीस फाउण्डेशन की ओर से वित्तीय सहायता भी प्रदान करने का वायदा किया. साथ ही साथ उसके परिवार के रोजमर्रे के लिए प्रति माह कुल दो हजार रुपये भी देने की बात कही. प्रोफेसर सामंत ने सुभद्रा के भाई को जो पांचवीं कक्षा में पढ़ता है, उसे भी कीस की ओर से सहायता देने का वायदा किया. कंधमाल लोकसभा सांसद ने स्थानीय सब-कलक्टर से बातचीतकर सुभद्रा के परिवार को सरकारी आवास दिलाने का भी भरोसा दिया. इन सबके अतिरिक्त प्रोफेसर सामंत ने सुभद्रा की मां को सूखा भोजन और ड्राईफ्रुट आदि भी अपनी ओर से भेंट की. इस अवसर पर डा रजनीकांत बिस्वाल, सब-कलक्टर, बीडीओ श्री भवानी प्रधान, तहसीलदार एसएस ज्योत्स्नारानी नायक, मयूरभंज विकलांग सघ के अध्यक्ष अरुण कुमार बेहरा, स्थानीय स्कूल के हेडमास्टर सूर्यकांत आरुख आदि उपस्थित थे. विकलांगा सुभद्रा गुमजीरा और उसकी मां ने प्रोफेसर अच्युत सामंत के प्रति हार्दिक आभार जताया.

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने उत्कलमणि गोपबंधु दास की जयंती मनाई

    गोपबंधु दास ने समाज और राष्ट्र की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *