भुवनेश्वर : मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. इस दिवस पर एक साइक्लोथों (साइकिल रैली) आयोजन किया गया. स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत का संदेश लेकर 150 साइकिल आरोही यह कार्यक्रम में हिस्सा लिया. झारपड़ा से शुरु कर कल्पना चौक होते हुए रसूलगढ़ से वापस झारपडा आए. महिलाएं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. ओडिशा के राज्यपाल महामहिम प्रो गणेशीलाल ने इस कार्यक्रम के लिए एक वीडियो संदेश भी जारी किया.
पूरे भारत वर्ष यह उत्सव मनाया गया है. इस उत्सव पर डॉक्टर नारायण मोदी ने उपस्थित होकर खेलकूद करने से शरीर के साथ साथ मस्तिष्क का विकास और खेल कूद का शरीर पर प्रभाव के बारे में ज्ञान साझा किया. अध्यक्ष युवा मिनेश खंडेलवाल स्वागत भाषण दिया.
मारवाड़ी युवा मंच एक अग्रणी स्वच्छासेवी संगठन है जो कि विभिन्न समय पर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करती रहती है. भुवनेश्वर के कई जगह पर अमृतधरा लगाने के साथ साथ, सत्यनगर शमशान में अनजान मृत व्यक्ति और गरीब लोगों की दाह संस्कार के लिए मुफ्त लकड़ी मुहिया कराना, रक्त दान शिविर, स्वर्ग रथ सेवा, होम्योपैथिक क्लिनिक आदि सेवा समाज के लिए उपलब्ध करा रही है.
युवा विकाश, व्यक्तित्व विकास और खेलकूद को लेकर युवाओं में जो संकोच है उसे दूर करने के लिए आगामी कुछ दिनों में बहुत सारे ऐसे कार्यक्रम किया जाने की सूचना दी गयी है. सचिव युवा अरुण अग्रवाल, मंच के वरिष्ठ सदस्य रमाशंकर रूंगटा, पूर्व अध्यक्ष मुन्ना लाल अग्रवाल, किशन बलोडिया, हरीश अग्रवाल, विकाश बथुआल, बिमल अग्रवाल, आनंद डिडवानिया, आशीष बंसल के साथ बहुत युवा साथियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …