Home / Odisha / कीट-कीस ने अपने तीनों टोक्यो ओलंपियन खिलाड़ियों का किया नागरिक अभिनंदन

कीट-कीस ने अपने तीनों टोक्यो ओलंपियन खिलाड़ियों का किया नागरिक अभिनंदन

  • तीनों एक-एक लाख रुपये का वित्तीय सहयोग देकर किया सम्मानित

  • भारतीय हाकी महिला-पुरुष दल के ओडिशा के ओलंपियन खिलाड़ियों को भी एक-एक लाख का वित्तीय सहयोग देकर किया अभिनन्दन

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

कीट-कीस ने अपने टोक्यो ओलंपियन खिलाड़ियों, तेज धाविका दुती चांद, फेंसर सीए भवानी देवी तथा जेबलीन थ्रो शिवपाल सिंह का भव्य नागरिक अभिनन्दन किया तथा पुरस्कार के रुप में उन्हें एक-एक लाख रुपये का वित्तीय सहयोग भी प्रदान किया. यही नहीं, भारतीय हाकी महिला-पुरुष दल के ओडिशा के हाकी टोक्यो ओलंपियन खिलाड़ी बीरेन्द्र लाकड़ा, अमित रोहिदास, दीपग्रास इक्का तथा नमिता टोप्पो को भी एक-एक लाख रुपये का वित्तीय सहयोग प्रदानकर उनको भी प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर कोच अमूल्य नंद बिहारी, राजू सहानी और विजय लाकड़ा को भी सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि हाकी प्रोमोशनल काउंसिल के चेयरमैन दिलीप तिर्की, सम्मानित अतिथि के रुप में अभिनेता, निदेशक, लेखक, फीलोन्थ्रोपिस्ट तथा भारतीय रग्बी बोर्ड के माननीय सदस्य राहुल बोस तथा कीट-कीस के संस्थापक व कंधमाल लोकसभा सांसद तथा ओलंपिक सलाहकार समिति के माननीय सदस्य प्रोफेसर अच्युत सामंत आदि उपस्थित थे. प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने संदेश में कहा कि कीट-कीस के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ उनके खेल प्रतिभाओं को विकसित करना उनका विशेष शौक है. इसके लिए प्रोफेसर सामंत के पूर्ण आर्थिक सहयोग से ओलंपियन तथा हाकी खिलाडी सुनीता लाकड़ा तथा लीलिमा मिंज कीट में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जबकि अन्तर्राष्ट्रीय होकी खिलाड़ी दीपसन तिर्की और सरिता हनुमान जूनियर हाकी खिलाड़ी स्टान्ली वीक्टर मिंज, 800 मीटर की अन्तर्राष्ट्रीय एथलेट नमिता कोबाट, जेबलीनथ्रो की नेशनल स्तर की एथीलेट दोमांती आदि भी कीट में ही उनके सहयोग से उच्च तालीम प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके विदेह जीवन का लक्ष्य कीस के आदिवासी बच्चों को केजी कक्षा से लेकर पीजी कक्षा तक निःशुल्क समस्त आवासीय सह शैक्षिक सुविधाओं के साथ-साथ उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना है तथा कीट-कीस की खेल प्रतिभाओं की खोजकर उन प्रतिभाओं को सघन प्रशिक्षण आदि उपलब्ध कराकर उन्हें ओलंपिक स्तर तक पहुंचाना है. इसमें उन्होंने पहला मक्सद तो टोक्यो ओलंपिक में पूरा कर लिया है, जिसमें कीट के तीन खिलाड़ी ओलंपियन बनकर उनका मान बढ़ा चुके हैं. उनका प्रयास सतत जारी रहेगा, जिससे कि अधिक से अधिक खिलाडी ओलंपियन बनकर कीट-कीस का गौरव बढ़ाएंगे. उन्होंने अपने सभी आमंत्रित मेहमानों के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की प्रो-वीसी प्रोफेसर सस्मिता सामंत, कुलसचिव प्रोफेसर ज्ञानरंजन मोहंती तथा डा गगनेन्दु दाश, कीट-कीस के खेल निदेशक आदि उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में आईओसीएल करेगा 65 हजार करोड़ का निवेश

पारादीप में नाफ्था परियोजना पर 61 हजार करोड़ से अधिक आयेगी लागत भद्रक में आगामी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *