भुवनेश्वर. बीजेपुर के प्रखंड विकास अधिकारी पद्मनाव सामंतराय विजिलेंस के हत्थे चढ़ गये हैं. आज उसे सोनपुर जिले के बिनिका में 3.51 लाख रुपये नकद के साथ सतर्कता अधिकारियों ने पकड़ा है. विजिलेंस के सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के बाद बीडीओ पैसे का सही हिसाब नहीं दे सके. वह किराए की कार से बीजेपुर से भुवनेश्वर की ओर जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछाया था और पकड़े गये. जब उनसे पूछताछ की गयी तो वह संतोषजनक ढंग से नकदी का हिसाब नहीं दे सके. इसके बाद बरगड़, पुरी और भुवनेश्वर में उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है. खबर लिखे जाने तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

