बजरंग लाल जैन, टिटिलागढ़
आज श्री महावीर पंचायती धर्मशाला में अग्रवाल सभा, टिटिलागढ़ की महासभा सभापति सत्य नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभापति ने स्वागत भाषण दिया तथा कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. तत्पश्चात वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पब्लिक प्रॉसिक्यूटर मोहन जैन को निर्वाचन अधिकारी के रूप में मंचासीन करा चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई. इसमें सर्वसम्मति से सभापति पद में राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, सचिव विनोद मरोडिया, (पुनः) सह-सचिव गोपाल कृष्ण जैन तथा कोषाध्यक्ष गोपाल टिबड़ेवाल निर्वाचित हुए. चुनाव अधिकारी व उपस्थित समाज के बंधुओं ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी.