भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र चिह्नित हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने इसे ओडिशा-आंध्र तट के ऊपर देखा है. यह जानकारी देते हुए भुवनेश्वर स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के कार्यालय ने बताया है कि दक्षिण ओडिशा, उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों से सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में निम्न दबाव का क्षेत्र चिह्नित हुआ है. यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैले संबंधित चक्रवाती परिसंचरण के साथ बना है. आईएमडी ने कहा कि कम दबाव के कारण ओडिशा के 10 जिलों, मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, पुरी, खुर्दा, कंधमाल, कलाहांडी और नवरंगपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
Home / Odisha / बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र चिह्नित, ओडिशा के 10 जिलों में होगी भारी बारिश
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …