गोविंद राठी, बालेश्वर
जिले के जलेश्वर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक वरिष्ठ सेक्शन सिग्नल इंजीनियर की मौत हो गई. मृतक की पहचान बाबूलाल हेम्ब्रम के रूप में हुई है. उनका घर मयूरभंज जिले के रासगोबिंदपुर थाना क्षेत्र के गांव मंगलपुर में है.
सूत्रों के अनुसार, जलेश्वर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वरिष्ठ सेक्शन सिग्नल इंजीनियर बाबूलाल शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे रेलवे लाइन पार कर रहे थे. इसी दौरान ध्यान नहीं देने के कारण एक मालगाड़ी की चपेट में आ गये. ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई. बाबूलाल 11 साल से जलेश्वर रेल विभाग में कार्यरत थे. हादसे की सूचना पाने के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच कर रही है.