पुरी. जिले के कोणार्क के पास तट से लगभग 100 मीटर दूरी पर मोटर चालित नाव पलटने से एक मछुआरा लापता हो गया है, जबकि पांच अन्य बाल-बाल बच गए. वे मछली पकड़ने के लिए समुद्र में जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, चंद्रभागा नोलिया साही के छह मछुआरे आज कोणार्क के पास गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए एक मोटर चालित नाव पर सवार हुए. तट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर नाव पलट गई. पांच ने तैरकर अपनी जान बचाने में सक्षम रहे, जबकि एक लापता हो गया.
लापता मछुआरे की पहचान पीके अपलाराजू के रूप में हुई है. बचने वाले मछुआरों की पहचान पीके अपाना, कोड़ा सेबा, बेनिगु कांडिया, वंका सिनू, मैलीपिली और चिन्ना के रूप में बतायी गयी है. हादसे की खबर पाते ही अग्निशमन सेवा और ओडीआरएएफ कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची तथा खोज और बचाव अभियान शुरू. खबर लिखे जाने तक लापता मछुआरे का पता नहीं चला था.