भुवनेश्वर, 24 जनवरी अब जमीनों के कागजाद को लेकर लोगों को महीनों इंतजार नहीं करना पडेगा। आगामी पहली अप्रैल से कुछ घंटों में ही जमीन के कागजाद मिल सकेंगें । राजस्व विभाग के सचिव प्रदीप्त महापात्र ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सब रेजिस्ट्रार कार्यालय में यदि सुबह पंजीकरण कराया गया तो दोपहर के बाद आवश्यक कागजाद लोगों को प्राप्त हो सकेगा।उन्होने बताया कि 10 फरवरी को राजस्व विभाग ‘ मो सरकार ’ कार्यक्रम में शामिल कर लिया जाएगा ।