भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के कारण दो बच्चों की मौत हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी.
कोरोना के कारण दो बच्चों की मौतों का विवरण साझा करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल में कहा है कि कटक जिले में एक 12 दिन की बच्ची की मौत हुई है. यह हीमोग्लोबिनोपैथी से पीड़ित थी और घातक कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी है.
इसी तरह, मयूरभंज जिले की एक पांच महीने की बच्ची की मौत हुई है. यह जन्मजात एसियानोटिक हृदय रोग से पीड़ित थी. इसने भी कोविद-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है. हालांकि इन दोनों बच्चों की मौत के सही समय (तारीखों) का उल्लेख नहीं किया गया है. 25 अगस्त को भुवनेश्वर में एक वर्षीय लड़के की मौत की पुष्टि हुई थी. एक दिन बाद एक तीन महीने की बच्ची की मौत की पुष्टि की गयी. पिछले 24 घंटों में कुल 106 बच्चे और किशोर कोविद-19 से संक्रमित पाए गए हैं.