Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 100 बच्चे संक्रमित, 853 नये पाजिटिव मामले

ओडिशा में कोरोना से और 100 बच्चे संक्रमित, 853 नये पाजिटिव मामले

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 100 बच्चे संक्रमित पाये गये हैं तथा बीते 24 घंटे के दौरान 853 नये पाजिटिव मामले मिले हैं. नये संक्रमित 100 बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारंटाइन सेंटर से 496 तथा स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित होने वालों की संख्या 357 है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है.

जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 29, बालेश्वर जिले में 46, बरगढ़ जिले में 12, भद्रक जिले में 18, बलांगीर जिले में 2, कटक जिले में 140, देवगढ़ जिले में 13, ढेंकानाल जिले में 10, गजपति जिले में 1, गंजाम जिले में 11, जगतसिंहपुर जिले में 32, जाजपुर जिले में 33, झारसुगुड़ा जिले में 2, कलाहांडी जिले में 3, कंधमाल जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 21, केंदुझर जिले में 16, खुर्दा जिले में 286, कोरापुट जिले में 3, मालकानगिरि जिले में 1, मयूरभंज जिले में 21, नयागढ़ जिले में 22, पुरी जिले में 35, रायगड़ा जिले में 4, संबलपुर जिले में 19, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 12 तथा स्टेट पूल में 59 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.

आंकड़े एक नजर में

नये स्वस्थ हुए 979

अब तक कुल परीक्षण 17483706

अब तक कुल पाजिटिव 1000937

अब तक कुल स्वस्थ हुए 984224

अब तक कुल मौत 7,358

अब तक कुल सक्रिय मामले 9302

Share this news

About admin

Check Also

अनंत नायक समेत ओडिशा के सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण किया

 कई सांसदों ने ओड़िया भाषा में ली शपथ भुवनेश्वर। केंदुझर से सांसद अनंत नायक, बैजयंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *