बौद्ध. बौद्ध जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-57 में मनमुंडा थाना क्षेत्र के गुडुगुड़ा चौक के पास सोमवार देर रात दो ट्रकों के बीच टक्कर होने के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है. मृतकों की पहचान उत्तम साहू व कुना मलिक के रुप में की गई है. दोनों ट्रकों के ड्राइवर थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सब्जी लेकर एक ट्रक बरगढ़ से भुवनेश्वर आ रही थी तथा दूसरी दिशा में साफ्ट ड्रिक लादे हुए एक ट्रक जा रहा था. साफ्ट ड्रिंक लेकर आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिससे दूसरे ट्रक से सीधे टक्कर हो गई. घटना में दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की मौत हो गई. ट्रक का एक क्लिनर गंभीर रुप से घायल हो गया है. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा जांच का काम शुरू किया है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …