भुवनेश्वर. राज्य से शीघ्र 14 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी. राज्य सरकार की विभिन्न एयरलाइंसों से सीईओ के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गत एक माह से राज्य सरकार विभिन्न एयरलाइंसों के अधिकारियों के साथ झारसुगुड़ा–मुंबई, प्रयागराज-भुवनेश्वर, भुवनेश्वर-वाराणसी, भुवनेश्वर-बैंकाक व सिंगापुर-भुवनेश्वर के बीच विमान सेवा शुरू किये जाने को लेकर वार्ता कर रही थी. उन्होंने कहा कि इनमें से भुवनेश्वर–बेंगलुरु व भुवनेश्वर-सूरत के बीच विमान सेवा शुरू हो चुकी है. इसी तरह एलयंस एयर कोलकाता-झारसुगुड़ा के बीच सेना 24 जनवरी से शुरु करेगी. एलंयस एयर की भुवनेश्वर-वाराणसी के बीच विमान सेवा 31 जनवरी से तथा इंडिगो का वाराणसी-भुवनेश्वर सेवा 29 फरवरी से शुरू होगी. स्पाइस जेट द्वारा झारसुगुड़ा–मुंबई के बीच सेवा विंटर शिड्युल के बाद शुरू होगी. इंडिगो की प्रयागराज-भुवनेश्वर विमान सेवा पहली जुलाई से शुरू होगी. इसके अलावा भुवनेश्वर-राउरकेला, भुवनेश्वर-कलाइकुंडा, भुवनेश्वर-बैंकाक, बैंकाक-भुवनेश्वर, सिंगापुर-भुवनेश्वर, भुवनेश्वर-आबुधाबी के बीच भी शीघ्र सेवा शुरू होगी.
उन्होंने बताया कि राज्य के अन्य तीन हवाई अड्डा जैसे जयपुर, राउरकेला व उतकेला से भी विमान सेवा शुरू किये जाने पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर से दुबई, आबुधाबी, सिंगापुर, श्रीलंका, हांगकांग व बैंकाक के लिए भी अधिक विमान सेवा शुरू करने के लिए विमान कंपनियों से कहा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विमान सेवा को प्रोत्साहन देने के लिए यात्रियों के कम होने की स्थिति में विमान इंधनों पर से वैट में छूट देने का भी प्रस्ताव दिया है. बैठक में राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव पीएस खरोला तथा संयुक्त सचिव उषा पाढ़ी भी उपस्थित थे. इस बैठक में 25 एयरलाइंस के सीईओ उपस्थित थे.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …