-
समीर मोहंती ने बताया इसके फायदे
-
कहा-जाजपुर में रहने वाले शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता

जाजपुर. आज यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में एक जनजागरुकता रैली निकाली गई. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती ने लोगों को बताया कि नागरिका संशोधन विधेयक के फायदे क्या हैं. समीर मोहंती ने कहा कि विपक्ष झूठा प्रचार कर वोट की रोटी सेंक रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लोगों को गलत समझा रहे हैं. समीर मोहंती ने कहा कि जाजपुर में रहने वाले शरणार्थी लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. यहां जितने भी शरणार्थी हैं, उन्हें नागरिकता प्रदान की जायेगी. इस दौरान रैली में सैकड़ों की संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
