-
लोन देने के नाम पर वसूला था यह रकम
कटक. कटक पुलिस ने आज एक एनजीओ नाबार्ड फाइनेंसियल सर्विसे (नीदान) के प्रबंध निदेशक जगन्नाथ दाश को धर-दबोचा है. पुलिस ने बताया कि 16 दिसंबर 2019 को केंद्रापड़ा जिला के केंद्रापड़ा थानांतर्गत सांता साही निवासी हरेकृष्ण बेहरा की पत्नी ज्योतिर्मयी बेहरा करीब 30-40 लोगों के साथ स्थानीय थाने पहुंची. इस दौरान पुलिस को बताया गया कि उपरोक्त एनजीओ के सीडीए में प्लाट नंबर 6बी/942 सेक्टर-9 में कार्यालय है. इस एनजीओ के प्रबंध निदेशक जगन्नाथ दाश व उनके सहयोगी 2018 में मिले तथा आश्वासन दिया कि यह एनजीओ सरकार से मान्यता प्राप्त है. दाश ने बताया कि उनका एनजीओ स्वयंसेवी समूहों को लोन उपलब्ध कराता है. इसके लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. लोगों ने अपनी शियाकत ने बताया कि लगभग 200 लोगों से दास ने दो करोड़ रुपये बतौर प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया. इस दौरान 57 समूहों को एक-एक लाख रुपये बतौर लोन प्रदान किया. इसके बाद किसी को भी लोन नहीं दिया गया. जब लोगों ने उससे प्रोसेसिंग फीस वापस मांगी तो उसने प्रत्येक व्यक्ति तो छह-छह लाख रुपये का चेक प्रदान किया, लेकिन खाते में उपयुक्त रकम नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गये. इसके कुछ दिनों के बाद जगन्नाथ दाश व उसके सहयोगी कार्यालय बंद करके भाग गये. स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए आज उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए उसे अदालत भेज दिया. पुलिस ने बताया कि इसके खिलाफ मार्केट नगर थाने में 10 मामले दर्ज किये गये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
