भुवनेश्वर. विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी की पहली बैठक बुधवार को आयोजित हुई. राज्य के पंचायतीराज, पेयजल, शहरी विकास व गृह निर्माण मंत्री प्रताप जेना की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित हुई.
विधानसभा सचिवालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विधानसभा के 54 नंबर प्रकोष्ठ में इस बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कमेटी की भविष्य की योजना व कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई. इस बैठक में विशेषाधिकार कमेटी के सदस्य व विधानसभा के सचिव दाशरथी सतपथी भी उपस्थित थे.
