-
विधानसभा व लोकसेवा भवन समेत समस्त सरकारी कामकाज ओड़िया भाषा में हो–प्रदीप्त नायक
भुवनेश्वर. राज्य की विधानसभा में कामकाज अंग्रेजी में होना चिंता का विषय है. राज्य विधानसभा का पूरा कामकाज ओड़िया भाषा में हो यह सुनिश्चित किया जाए. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर यह मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि लंबे समय की मांग के बाद राज्य सरकार ने ओड़िया भाषा में सरकारी कामकाज किये जाने को लेकर निर्णय लिय़ा था, लेकिन यह घोषणा केवल घोषणा में ही रह गयी है. आज भी सरकारी काम अंग्रेजी में हो रहा है. राज्य के लोकसेवा भवन व विधानसभा में भी कामकाज अंग्रेजी में हो रहा है. विधानसभा में स्थायी कमेटियों की रिपोर्ट अंग्रेजी भाषा में बनकर पेश की जा रही है. साथ ही विधानसभा में रखी जानी वाली आयोगों की रिपोर्ट व अन्य रिपोर्टें भी अंग्रेजी भाषा में बन रही हैं. आवश्यकता इस बात की है कि विधानसभा का पूरा काम ओड़िया भाषा में किया जाए. उन्होंने कहा कि लोकसेवा भवन में भी सरकारी काम ओड़िया में नहीं हो रहा है. न्यायालयों में भी कामकाज अंग्रेजी भाषा में हो रहा है. सरकारी कार्यक्रम हो या फिर न्याय प्राप्त करने की बात हो काम अंग्रेजी में ही हो रहा है. इस कारण ओडिशा के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस बारे में आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि न्यायालय समेत समस्त सरकारी कामकाज ओड़िया भाषा में हो सके तथा ओडिशा के लोगों को इसका लाभ मिल सके.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …