-
महिला हाकी टीम की दोनों ओड़िया खिलाड़ियों को दिया 50-50 लाख रुपये का चेक
-
भारतीय पुरुष हाकी टीम के दोनों खिलाड़ियों को ढाई-ढाई करोड़ का चेक देने के साथ ही दिया डीएसपी का आफर लेटर
भुवनेश्वर. ओडिशा ने अपने हाकी हीरो का सम्मान किया है. गुरुवार को भुवनेश्वर स्थित कलिंग स्टेडियम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दोनों पुरुष एवं महिला भारतीय हाकी टीम के ओड़िया खिलाड़ियों को सम्मानित किया. टोकियो ओलंपिक्स में अपनी खेल प्रतिभा के जरिए न सिर्फ ओडिशा बल्कि पूरे देश का दिल जीतने वाले पुरूष हाकी टीम के उप कप्तान वीरेन्द्र लाकरा तथा अमित रोहिदास को मुख्यमंत्री ने ओडिशा पुलिस विभाग में डीएसपी की पदवी का आफर लेटर प्रदान कर सम्मानित किया है.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भारतीय महिला हाकी टीम की दो खिलाड़ी दीप ग्रेस एक्का एवं नमिता टोपे को 50-50 लाख रुपये के चेक प्रदान कर सम्मानित किया है. उसी तरह से पुरुष टीम के दो खिलाड़ी उप कप्तान वीरेन्द्र लाकरा तथा अमित रोहिदास को मुख्यमंत्री ने डीएसपी पद के लिए आफर लेटर के साथ ही ढाई-ढाई करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ओलंपिक्स में सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करने के साथ ही आगे चलकर इसी तरह से बेहतर प्रदर्शन जारी रखने की आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे चलकर खिलाड़ियों को सभी प्रकारकी सुविधा एवं सुयोग सरकार की तरफ से दिया जाएगा.
कलिंग स्टेडियम में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनयाक के अलावा खेल मंत्री तुषार कांति बेहेरा, ओडिशा हाकी प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष दिलीप तिर्की, फाइव टी सचिव वी.के.पांडियन, खेल सचिव आर.विनिल कृष्णा प्रमुख उपस्थित थे.