भद्रक. भद्रक जिले के सबरंग थाना क्षेत्र के गोरामती गांव में शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी के दौरान पुलिस दल पर भीड़ ने हमला बोल दिया, जिसमें पुलिस टीम के पांच सदस्य घायल हो गये. घायलों में एक महिला समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस से जानकारी के अनुसार, आरोप है कि सबरंग सरपंच के भाई करुणाकर मल्लिक संपत्ति के विवाद को लेकर एक महीने से एक ग्रामीण दिव्य प्रसन्न त्रिपाठी को धमका रहे थे.
इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद सबरंग थाने की पुलिस टीम ने मल्लिक को पकड़ने के लिए गोरामती गांव में छापेमारी की, लेकिन उसके और उसके पड़ोसियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि एक महिला कांस्टेबल स्मृति रेखा बल और एक पुरुष कांस्टेबल प्रभु रंजन नायक की हालत गंभीर है. उन्हें पहले सबरंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां से उन्हें भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में स्थानांतरित कर दिया गया.
घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. सबरंग पुलिस स्टेशन में तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.