भुवनेश्वर. राजधानी में पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले चार दिनों में 167 और मामले सामने आने के बाद शहर का डेंगू मरीजों की संख्या शुक्रवार को 800 के पार चली गयी.
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, पिछले 36 नये मामलों का पता लगाने के बाद शुक्रवार को यह संख्या 831 हो गई है.
मुख्य रूप से यह बीमारी जो शुरू में शहर के नीलाद्री विहार, सैलाश्री विहार में पाई गई थी, अब कल्पना क्षेत्र आदि जैसे अन्य क्षेत्रों में फैल गई है. बीएमसी ने सूचित किया है कि पिछले 24 घंटों में उसके कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए 7,266 घरों का दौरा किया है और 30,628 की आबादी को कवर किया है.
बीएमसी की टीमों ने 23,577 मच्छरों के प्रजनन के स्रोतों और 23293 स्रोतों में पाए गए मच्छरों के लार्वा को नष्ट कर दिया है. कैपिटल अस्पताल में जहां डेंगू के दो वार्ड खोले गए हैं, वहीं लक्षण वाले लोगों की नि:शुल्क जांच भी की जा रही है. बीएमसी लगातार लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में जुटा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

