-
मास्टर माइंड के साथ 19 चालक गिरफ्तार
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिले के गोलंथरा थाने की पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से बालू की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 19 ट्रकों को जब्त किया है. इस गिरोह के मास्टर माइंड के साथ-साथ 19 ट्रक चालकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ जयंत महापात्र ने बताया कि गोलंथरा थाने के इंस्पेक्टर विवेकानंद महंत की निगरानी में एक टीम एनएच-16 पर गश्त करते हुए 19 ट्रकों को और जांच के दौरान पता लगा कि अवैध रूप से ये बालू (माइनर मिनरल) को आंध्रप्रदेश ले जा रहे थे. सत्यापन करने पर यह पता चला कि उन्होंने छत्रपुर-बड़ामाधापुर में राज्य के विभिन्न तहसीलों के वाई फॉर्म के साथ ट्रकों को लोड किया.
ये ट्रक रेत को अवैध रूप से ले जा रहे थे और दूसरे राज्यों में तस्करी कर रहे थे. इसलिए उन 19 ट्रकों को जब्त कर लिया गया और 19 ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा एक कार हुंड्ई क्रेटा का इस्तेमाल ट्रकों को एस्कॉर्ट करने के लिए किया जा रहा था. इसे बड़ामाधापुर, थाना छत्रपुर के के भगवान रेड्डी उर्फ तूफान चला रहा था. यह बालू की इस तस्करी का मास्टर माइंड है. इसको भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.