बलांगीर. बलांगीर कस्बे के दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को पिकअप वैन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयी. कथित तौर पर ब्राह्मणपड़ा की प्रमिला महापात्र और कोशल किशोरी सिंह सुबह की सैर पर थीं. इसी दौरान बरगड़ से आ रही पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे प्रमिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कोशल को गंभीर हालत में भीम भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. वाहन और उसके चालक को टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस घटना से इलाके में गुस्सा व्याप्त है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …