भुवनेश्वर – अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओडिशा शाखा की ओर से स्थानीय निलाद्रीबिहार शिशु मंदिर सभागृह में साधारण सभा व मकर मिलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये साहित्यकार इस कार्यक्रम में शामिल होकर साहित्य की चर्चा करने के साथ-साथ इसमें प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। यह कार्यकारिणी दो साल के लिए रहेगी। राज्य के विशिष्ट बाल साहित्यकार डा रमेश पत्री को अध्यक्ष के रुप में चुना गया इसी तरह रावेंशा विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार प्रो स्मरप्रिया मिश्र व नाइजर के रजिस्ट्रार डा अभय नायक उपाध्यक्ष के रुप में चुना गया। इसी तरह डा संतोष महापात्र को महासचिव तथा नारायण नायक को संगठन सचिव के रुप में चुना गया श्री धर्मपद रथ, श्रीमती प्रतिभा प्रियदर्शिनी व इंजीनियर सत्यजीत नायक को सचिव के रुप में चुनाव किया गया। इसी तरह इंजीनियर प्रदीप कुमार दास कोषाध्यक्ष, प्रोफेसर कालीकिंकर पटनायक, डा शिवप्रिया मिश्र, डा रमाकांत महांत, संतोष पात्र, भ्रमरवर साहु, अविनाश दास, संयुक्ता परिच्छा को कार्यकारिणी के सदस्य रुप में मनोनीत किया गया।