भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कल जयंती पर मुंशी प्रेमचंद को स्मरण किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हिंदी साहित्य के कालजयी रचनाकार, उपन्यास सम्राट, अपनी अमर रचनाओं के माध्यम से शोषितों, वंचितों और किसानों के उद्धार के लिए प्रतिबद्ध एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार करने वाले महान लेखक मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।
उधम सिंह जी साहस की गौरव-गाथा सदैव स्वर्णिम अक्षरों से अंकित रहेगी
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शहीद उधम सिंह जी को भी उनके बलिदान दिवस पर स्मरण किया. उन्होंने कल ट्वीट कर कहा कि जालियांवाला बाग नरसंहार का प्रतिशोध लेने वाले, मां भारती के सपूत, अमर क्रन्तिकारी शहीद उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन! भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अध्यायों में सरदार उधम सिंह जी के देशप्रेम और अदम्य साहस की गौरव-गाथा सदैव स्वर्णिम अक्षरों से अंकित रहेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

