भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, कटक और पुरी शहर में कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया में युवाओं के घुमने पर पाबंदी लगायी गयी है. राज्य के इन प्रमुख तीन शहरों में शापिंग माल, रेस्त्रां, बार, सिनेमा हाल, ढाबा इत्यादि जगहों पर युवाओं को तभी प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जब वे संपूर्ण कोरोना टीका का प्रमाण पेश करेंगे. कोरोना टीका के दोनों डोज के बिना युवाओं को उपरोक्त स्थानों पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. राज्य सरकार के इस फैसले की जानकारी राज्य विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने देते हुए कहा कि इन नियम का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित संस्थान के प्राधिकार की होगी. उन्होंने कहा कि जीवन और जीविका के बीच सामजस्य बनाकर हमें आगे बढ़ना होगा. इसलिए कोरोना नियमों का पालन जरूरी है. उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग, व्यक्तिगत दूरी तथा हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें. यही तीन मंत्र कोरोना को दूर रखने के लिए उपयोगी है.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/07/SRC-PRADEEP-JENA-660x330.jpg)