संबलपुर : दिनांक 29 जुलाई, 2021 को आयोजित 8वें पीएसयू अवार्ड समारोह में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) को ‘सीएमडी लीडरशिप अवार्ड’ और ‘सीएसआर लीडर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया है ।
पुडुचेरी के पूर्व राज्यपाल सुश्री किरण बेदी मुख्य अति़थि के रूप में उपस्थित होकर वीडियो कान्फसिंग के माध्यम से आयोजित एक भव्य समारोह में एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री पी के सिन्हा को ‘सीएमडी लीडरशिप अवार्ड’ प्रदान किया । एमसीएल के निदेशक (तकनीकी / संचालन) श्री ओपी सिंह, ने सीएमडी श्री सिन्हा की ओर से उक्त पुरस्कार प्राप्त किया।
सीएसआर के क्षेत्र में एमसीएल की उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए श्री केशव राव, निदेशक (कार्मिक), एमसीएल को ‘सीएसआर लीडर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार प्रदान किया गया । श्री राव ने देश को ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने वाले एमसीएल खनिक को उक्त पुरस्कर समर्पित किया। ओडिशा में एमसीएल सीएसआर के क्षेत्र में सबसे अधिक योगदान करने वाली कंपनी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


