संबलपुर. युवा एवं उत्साहित निर्देशक एवं प्रायोजक गौतम मिश्र (संबलपुर) द्वारा रचित लघु फिल्म द डिवाइन डाक्टर को पोर्ट ब्लेयर में प्रायोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेयर के लिए मनोनीत किया गया है. बहुत जल्द यह फिल्म उस फिल्म फेयर में प्रदर्शित की जाएगी. इससे पहले इस फिल्म ने जयपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेयर, महाराष्ट्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एवं रोम प्रिया अवार्ड इटली में भी अपना खास असर छोड़ चुकी है. गीतांजलि फिल्म के बैनर तले बनी लघु फिल्म द डिवाइन डाक्टर सत्य घटना पर आधारित है. इस फिल्म में किसानों की बदहाली को बेहतर तरीके से पेश किया गया है. आर्थिक तंगी एवं कर्ज से परेशान किसान कैसे कीटनाशक पीकर अपनी जान गंवा देता है. उसके बाद उसके परिवार की क्या दशा होती है, इस फिल्म में इसका ज्वलंत उदाहरण पेश किया गया है. यहां पर बतातें चलें कि किसान आत्महत्या फिलहाल हमारे देश के अलावा विश्व के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है. भारत समेत पूरे विश्व में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इस परिस्थिति पर नियंत्रण किया जा सकेगा या नहीं, इस फिल्म में इस विषय-वस्तु का मूलमंत्र देने का प्रयास किया गया है. गौतम मिश्र निर्मित इस फिल्म को सर्वोत्त प्रशंसा मिल रही है. अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्थान पाने के बाद यह साफ हो गया है कि यह फिल्म पूरे विश्व में अपनी छाप छोडऩे की मादा रखती है. गौतम मिश्र की इस उपलब्धि पर उनके संगे संबंधियों में खुशी का आलम है.
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …