- 
बरेईपाली इलाके में दी गई घटना को अंजाम
 - 
शहर में सनसनी
 
संबलपुर। गैंगरेप के बाद एक विधवा महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह घटना बीती रात बरेईपाली इलाके में हुई। मामले की खबर पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौकाए वारदात पर पहुंचे और मृतका की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम केिलिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से अनेकों अनेकों सबूत इक_ा किया है। जिससे यह साफ हो गया है, महिला के साथ पहले दूराचार किया गया, उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना को लेकर बरेईपाली इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला अपने एक बच्ची के साथ बरेईपाली इलाके में रहती थी। प्लास्टिक चुनकर वह अपने परिवार को गुजारा चला रही थी। किन्तु बीती रात आरोपियों ने उसकी हत्या कर उसकी छोटी बच्ची को अनाथ बना डाला है। अब वह बच्ची किससे सहारे जीएगी यह बड़ा सवाल बन गया है। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी तथा पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		