भुवनेश्वर. स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग के मंत्री समीर रंजन दास के क्वार्टर के सामने आज एक महिला और उसके बेटे ने आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि आसपास के पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उनका प्रयास विफल कर दिया. दोनों ने खुद पर मिट्टी का तेल डाला था और खुद को जलाने ही वाले थे कि पुलिस ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया.
महिला का आरोप है कि बार-बार प्रयास करने के बावजूद 30 जुलाई से होने वाली विशेष ऑफलाइन परीक्षा के लिए कैपिटल हाई स्कूल के अधिकारियों ने उसके बेटे का पंजीकरण फॉर्म नहीं भरा. उसने कहा कि जब स्कूल के अधिकारियों से हमारी बार-बार की गई अपील विफल हो गयी तो हमने मंत्री के घर के सामने यह कदम का निर्णय लिया. उसने कहा कि मेरे बेटे ने मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ उत्तीर्ण की और हम इससे संतुष्ट नहीं हैं. मेरा बेटा विशेष ऑफ़लाइन परीक्षा देना चाहता है. इस घटना के बाद दोनों को पूछताछ के लिए कैपिटल थाने ले जाया गया और पुलिस जांच में जुट गयी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

