-
हिन्दू जागरण मंच ने मास्टर कैंटिन में किया विरोध प्रदर्शन
भुवनेश्वर. उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच रहने के दौरान विवादों में घिर कर इस्तीफा देने वाले वसीम जफर का ओडिशा में भी विरोध शुरु हो गया है. विवादों में घिरने के बाद उत्तराखंड के क्रिकेट टीम के कोच के पद से त्यागपत्र देने वाले जफर को ओडिशा क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है. ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के इस निर्णय का हिन्दू जागरण मंच ने विरोध किया है तथा इसके खिलाफ बुधवार को भुवनेश्वर के मास्टर कैंटिन चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें तत्काल इस पद से हटाया जाए अन्यथा आगामी दिनों में ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के इस निर्णय के खिलाफ आंदोलन को और जोरदार किया जाएगा.
मंच के भुवनेश्वर महानगर संयोजक प्रतीक महापात्र ने कहा कि उत्तराखंड में कोच के पद पर रहते हुए उन्होंने उत्तराखंड टीम का इसलामीकरण करने का आरोप लगा. उन्होंने उत्तराखंड टीम का नारा पवन पुत्र हनुमान की जय को बदल कर गो उत्तराखंड कर दिया. प्रशिक्षण के दौरान मौलबियों को बुलाया. साथ ही टीम के चयन का भी सांप्रदायीकरण करने के प्रयास किया. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसके खिलाफ बोलने के बाद उन्हें इस पद से हटना पड़ा. इस तरह के एक घोर सांप्रदायिक व्यक्ति को ओडिशा की क्रिकेट टीम के कोच के रुप में जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती है. वह इस भगवान जगन्नाथजी की जमीन में सांप्रदायिकरण करने का प्रयास कर सकते हैं. इतने विवादों के बाद भी ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन को कोई और खिलाड़ी क्यों नहीं मिला और उन्हें की कोच क्यों बनाया गया यह समझ से परे है. अतः हम मांग करते हैं कि जाफर को इस पद से तत्काल हटाया जाए. अन्यथा मंच के कार्यकर्ता ओसीए के इस ओडिशा विरोधी फैसले के खिलाफ आंदोलन को और जोरदार करेंगे. इस अवसर पर युवा वाहिनी के प्रमुख साई ओम साहू व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.