भुवनेश्वर. राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने रविवार को ई-चेकगेट व्यवस्था का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने सिटिजेन रिपोर्टिंग मोबाइल एप्प का भी शुभारंभ किया. 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में बेहरा ने इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर बेहरा ने कहा कि अब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब उल्लंघनकारिय़ों को किसी भी हालत में नहीं जाएगा. बेहरा ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए ई–चेकगेट व्यवस्था व मोबाइल एप्प (सिटिजेन रिपोर्टिंग) व्यवस्था का लाभ मिलेगा. इससे आम लोग कानून उल्लंघनकारियों के फोटो भी खिंच सकेंगे. रामेश्वर से चंडीखोल के बीच कैमरा ट्रैकिंग की व्यवस्था की गई है. अब बाहरी राज्यों के वाहन आनलाइन के जरिये शुल्क प्रदान कर सकेंगे.
