सुधाकर कुमार शाही, कटक
राज्य के उच्च न्यायालय ने सोमवार को अपने पहले मुख्य न्यायाधीश स्वर्गीय न्यायमूर्ति बीके राय की पुण्यतिथि मनाई. 26 जुलाई को उड़ीसा उच्च न्यायालय का स्थापना दिवस भी था. इस अवसर पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ एस मुरलीधर, न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एसके मिश्र, न्यायमूर्ति बीआर षाड़ंगी और न्यायमूर्ति केआर महापात्र सहित अदालत की रजिस्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों ने परिसर में दिवंगत न्यायमूर्ति राय की स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
महाधिवक्ता अशोक कुमार पारिजा, सहायक सॉलिसिटर जनरल प्रसन्न कुमार, जगबंधु साहू, अध्यक्ष, उड़ीसा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन; देवी प्रसाद दास, उपाध्यक्ष, डॉ जीतेंद्र कुमार लेंका, सचिव, सनातन दास, अधिवक्ता और उपाध्यक्ष, न्यायमूर्ति बीके राय स्मारक समिति और अन्य वरिष्ठ वकील उपस्थित थे. समारोह का आयोजन कोविद-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए किया गया.