भुवनेश्वर. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को बाउन्सर तैनात किये जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को पार्टी के दो विधायकों के इस मुद्दे पर नाखुशी व्यक्त करने के बाद रविवार को पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शरत राउत ने इसे लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस मामले में आवश्यक जांच कर कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है. राउत ने कहा कि कांग्रेस भवन में बाउंसरों की तैनाती किया जाना गलत है. कांग्रेस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. इतिहास में कभी भी कांग्रेस कार्यालय में बाउंसरों की तैनाती की गई हो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात का समर्थन नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि बाउंसरों की तैनाती किसने की, इसे लेकर विधिवत जांच किये जाने की आवश्यकता है. पार्टी द्वारा इसकी जांच की जानी चाहिए. सत्तारुढ़ बीजद ने या फिर भाजपा ने यदि कांग्रेस कार्यालय में बाउंसर भेजा है, इस बात की जांच की जानी चाहिए. यदि कांग्रेस के किसी नेता ने इन बाउंसरों की तैनाती की है, तो उसके खिलाफ निश्चित रुप से कार्रवाई की जानी चाहिए. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कांग्रेस भवन में पार्टी के संगठन के बारे में चर्चा करने के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी जीतेन्द्र सिंह आये थे. सांगठनिक फेरबदल को लेकर चर्चा के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की थी. किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो इसके लिए बाहर से बाउंसर लाया गया था. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधायक सुरेश राउतराय व ताराप्रसाद वाहिनीपति ने नाखुशी व्यक्त की थी.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …