गोविंद राठी, बालेश्वर
बालेश्वर में इमामी पेपर मिल में कोहराम मच गया है. पेपर मिल से बहिष्कृत हुए एक शामिल श्रमिक ने मिल के अंदर घुसकर कथित तौर पर कंपनी के निदेशक (संचालन) सुशील कुमार खेतान को चाकू मार दिया.
सूत्रों के अनुसार, कंपनी के निष्कासित कर्मचारी सुरेंद्र जेना ने पेपर मिल में घुसकर वरिष्ठ अधिकारी खेतान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में निदेशक और प्रबंधक, चपरासी और एक कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गया है. इसके साथ ही उसने हथियार घुमा-घुमाकर कारखाने परिसर में आतंक का माहौल पैदा कर दिया था. वहां मौजूद अन्य कार्मचारियों ने सुरेंद्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. रेमुणा पुलिस ने सुरेंद्र को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है.
रसलपुर क्षेत्र के सुरेंद्र को कंपनी ने सितंबर 2018 में बर्खास्त कर दिया था. उन्हें अक्टूबर 2020 में निकाल दिया गया था. उसके बाद सुरेंद्र के परिवार पर काफी संकट आ गया था. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. आरोपी सुरेंद्र ने इस घटना के लिए निदेशक खेतान को जिम्मेदार माना है.