कटक. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कहीं भी किसी भी तरह की भीड़ लगाने पर पाबंदी लगाया गयी है। खासकर रथयात्रा के मौके पर लोगों को अपने अपने घरों में रहकर रथयात्रा देखने के लिए सरकार एवं प्रशासन ने साफ तौर पर निर्देश जारी किया था। खुद मुख्यमंत्री ने लोगों से घर में रहकर महाप्रभु का दर्शन करने की अपील की थी। बावजूद इसके कटक शहर में कुछ जगहों पर इस तरह की घटना देखने को मिली और फिर वहां पर पहुंचकर हिदायत देने के साथ ही कटक नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने जुर्माना वसूला है।
जानकारी के मुताबिक महाप्रभु जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा निकालने का आदेश सरकार ने केवल पुरी जगन्नाथ मंदिर को दिया था वह भी पुरी पाबंदी के साथ। हालांकि इसके बावजूद कटक सीडीए सेक्टर 6 में मौजूद जगन्नाथ मंदिर संचालन कमेटी की ओर से प्रसाद बेचा गया और लोग भी भीड़ लगाकर प्रसाद खरीदते नजर आए। ऐसे में इस बारे में सीएमसी कोविड एनफोर्समेंट टीम को खबर लगी। खबर पाते ही यह टीम मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पर काफी भीड़ लगी हुई थी। प्रसाद लेने के लिए काफी संख्या में लोग भीड़ लगाए थे। यहां पर कोविड की पाबंदी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया था। जिसके चलते सीएमसी कोविड एनफोर्समेंट टीम ने मंदिर संचालन कमेटी के कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत देने के साथ ही उनसे 10 हजार रूपए जुर्माना वसूला है। प्रसाद खरीदने के लिए काफी लोग भीड़ लगाए हुए थे। लोग ऐसे में कोवीड का नियम व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने के लिए पूरी तरह से भूल गए थे। व्यक्तिगत दूरी की धज्जियां उड़ाने हेतु कटक नगर निगम के एनफोर्समेंट टीम ने 10 हजार रूपए जुर्माना से दंडित किया है।
Home / Odisha / रथयात्रा पर प्रसाद के लिए कटक सीडीए जगन्नाथ मंदिर में उमड़ी लोगों की भीड़, प्रशासन ने वसूला जुर्माना
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …