केंद्रापड़ा. जिले के महाकालपाड़ा प्रखंड के बिलीपाड़ा गांव में यज्ञ में योगदान नहीं देने वाले चार परिवारों को गांव से बहिष्कृत कर दिया गया है. ग्रामीणों के इस फैसले से प्रभावित परिवारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें बहिष्कृत किया गया. उन्होंने कहा कि सामुदायिक यज्ञ के लिए उन्होंने योगदान नहीं दिया था.
प्रभावित परिवारों ने कहा कि पिछले चार दिनों से प्रतिबंधित के कारण हम अपने खेतों को जोतने, मंदिर जाने, कुएं से पानी लाने और गांव में अन्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित हो गये हैं. यहां तक कि हमारे घरों पर भी पथराव किया गया. इधर, पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ितों का कहना है कि उन्हें जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है.