-
पुरी में दर्शन के बाद लौटते समय रहस्यमय तरीके से गायब
भुवनेश्वर। रायपुर के व्यवसायी रवि भोजवानी पिछले सात महीनों से लापता हैं। वह 7 जनवरी 2025 को पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद लौटते समय भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर वह अचानक प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतर गए और तब से उनका कोई सुराग नहीं है।
परिवार की शिकायत पर जांच शुरू
परिवार की शिकायत पर जीआरपी ने जांच शुरू की। स्टेशन और आसपास के होटलों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
देशभर में अलर्ट, फोटो जारी
भोजवानी की तस्वीर भुवनेश्वर स्टेशन समेत अन्य जीआरपी थानों में चस्पा की गई है। पुलिस ने बताया कि उनकी तलाश में मीडिया, मानवीय खुफिया तंत्र और देशभर के सीसीटीवी नेटवर्क की मदद ली जा रही है। देशभर के थानों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
परिवार ने की पुलिस से अपील
लंबे समय से लापता व्यवसायी की खबर न मिलने से परिवार गहरे सदमे और चिंता में है। उन्होंने ओडिशा पुलिस से अपील की है कि खोज अभियान को और तेज किया जाए।