-
पिता ने उनके प्रेमी डॉ दिव्यरंजन मांझी, उसके रिश्तेदारों और तीन सहकर्मियों को बनाया नामजद
-
इन सभी की भूमिका की जांच करने की मांग
केंदुझर। महिला डॉक्टर सुभश्री कर की मौत के लगभग 20 दिन बाद पीड़िता के पिता ने उसके प्रेमी डॉ दिव्यरंजन मांझी, उसके रिश्तेदारों और तीन सहकर्मियों के खिलाफ केंदुझर जिले के जोड़ा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मृतक के पिता मनोरंजन ने कहा कि हमने डॉ दिव्यरंजन मांझी, उनके कुछ रिश्तेदारों और तीन अन्य सहकर्मियों के नाम से शिकायत दर्ज करायी है और उनकी भूमिका की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए। मुझे शक है कि किसी ने मेरी बेटी के ड्रिंक में कुछ मिला दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मुझे न्याय मिलने का भरोसा है।
गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2022 को केंदुझर जिले के जोड़ा स्थित बनीकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ सुभश्री कर ने अपने प्रेमी दिव्यरंजन मांझी के खिलाफ प्रेम में धोखा देने की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि मांझी ने शादी का झांसा देकर उनसे शारीरिक संबंध बनाए और बाद में इनकार कर दिया।
मृत महिला डॉक्टर ने नए साल की पूर्व संध्या पर कर्मचारियों के साथ जीरो नाइट मनाया। इसके अगले दिन जोड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मृत पाई गईं थीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि सुभश्री की मौत उनके शरीर के अंदर जहरीली प्रतिक्रिया के कारण हुई थी।
इस बीच, आरोपों पर डॉ दिव्यरंजन मांझी की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी थी।
खबर है कि दिव्यरंजन मांझी ने अपने खिलाफ मामले को खारिज करने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
