-
गाली गलौज किये जाने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
-
जिलाधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी- मंत्री
-
आज गुजरात से प्रवासियों के लेकर आयी विशेष ट्रेन
गोविंद राठी, बालेश्वर
बालेश्वर जिले के बालियापाल प्रखंड के महिला प्रखंड विकास अधिकारी द्वारा प्रवासी श्रमिकों के साथ बदसलुकी व असभ्य भाषा में गाली गलौज किये जाने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इसके बाद राज्य के पंचायतीराज मंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दिया है. इस बारे में पत्रकारों के साथ बातचीत में पंचायतीराज मंत्री प्रताप जेना ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर अवगत हैं तथा इस प्रकरण में बालेश्वर के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मंगायी गयी है. जिलाधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को कुछ प्रवासी श्रमिक गुजरात से ट्रेन के जरिये बालेश्वर पहुंचे. इसके बाद बस से बालियापाल प्रखंड गये थे. वहां उनके नामों के पंजीकरण के साथ-साथ उनके स्वयं के पंचायतों में स्थित संगरोध केन्द्र में भेजने की व्यवस्था थी. प्रखंड कार्यालय के फाटक के सामने उन्हें गर्मी में काफी समय तक खड़ा करा दिया गया. इससे श्रमिकों ने असंतोष व्यक्त करने के साथ और प्रश्न किया कि कितनी प्रतीक्षा करनी होगी. इससे महिला प्रखंड विकास अधिकारी ने उन्हें अत्यंत असभ्य भाषा में गालीगलौज की. इस संबंधी वीडियो आने के बाद सोशल मीडिय़ा पर काफी रोष देखा गया.
आज दूसरे दिन प्रवासी ओड़िया को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजराती के मोरबी से बालेश्वर आ पहुंची. शाम करीब 4 बजकर 15 मिनट पर यह ट्रेन श्रमिकों को लेकर बालेश्वर स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में बालेश्वर के 960 प्रवासी ओड़िया एवं पड़ोसी मयूरभंज के 61 व्यक्ति शामिल थे. जिला प्रशासन की तरफ से प्रवासी ओड़िया के आगमन को लेकर काफी तैयारियां की गई थी. उधर, आज और भी तीन ट्रेन बालेश्वर पहुंचने की खबर है.
यह ट्रेन अपने तय समय से काफी विलंब चल रही है, उधर, प्रशासन की तरफ से आज दूसरे दिन स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर से लेकर होटल सूरज तक के आंचल में कर्फ्यू जारी रखा गया. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से तीन प्लाटून पुलिस फोर्स, 120 वोलेंटियर्स, 6 शिक्षकों सहित जिले के सभी आला अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए तैनात किया गया है.