Home / Nepal / नेपाल: बाल सुधार गृह का दरवाजा तोड़ कर 212 विचाराधीन कैदी फरार

नेपाल: बाल सुधार गृह का दरवाजा तोड़ कर 212 विचाराधीन कैदी फरार

  • तलाशी अभियान में 84 कैदी दोबारा पकड़ में आए

काठमांडू। भक्तपुर के बाल सुधार गृह का मुख्य दरवाजा तोड़ कर 212 विचाराधीन कैदियों के फरार होने की घटना सामने आई है। काठमांडू सहित आसपास के क्षेत्र में पुलिस इन फरार कैदियों की तलाश कर रही है। शाम पांच बजे तक 84 फरार कैदियों को दोबारा पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।

भक्तपुर जिले के डीएसपी बसन्त पाठक ने बताया कि बीती रात सुधार गृह के एक कैदी की मौत के बाद हंगामा हुआ। इसे लेकर आज सुबह सुधार गृह प्रशासन, सुरक्षाकर्मी और कैदी बन्दियों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान तनावपूर्ण माहौल का फायदा उठाकर कैदियों ने सुधार केन्द्र का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और 200 से अधिक कैदी फरार हो गए।

भक्तपुर के प्रमुख जिलाधिकारी खगेन्द्र रिजाल ने बताया कि बाल सुधार केन्द्र में 299 विचाराधीन नाबालिग कैदी थे। जिनमें 266 लड़के और 33 लड़कियां थी। घटना के बाद से सुधार गृह में सिर्फ 33 लड़कियां 54 लड़के बच गए थे। बाकी 212 लड़के फरार हो गए। रिजाल ने कहा कि जिले की नाकेबन्दी कर दी गई है। बाहर जाने वाले सभी वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है।

पुलिस सर्च अभियान में लगी हुई है। डीएसपी वसन्त पाठक ने बताया कि शाम 5 बजे तक 84 कैदियों को दोबारा पकड़ लिया गया है। पाठक के मुताबिक करीब दर्जन भर अलग-अलग टीमें गठित कर पुलिस की गाड़ियां भक्तपुर और काठमांडू में सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। काठमांडू से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर भी नाकेबंदी कर तलाश की जा रही है।

Share this news

About admin

Check Also

नेपाल के सहकारी घोटाले की जांच को लेकर संसदीय जांच समिति के गठन पर नहीं बन पाई सहमति

काठमांडू। सहकारी घोटाले में गृहमंत्री की संलग्नता की जांच को लेकर संयुक्त संसदीय जांच समिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *