नई दिल्ली, कोरोना वायरस से बचाव के लिए मौजूद तीनों वैक्सीन गर्भवती महिलाओं को दी जा सकती हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके. पॉल ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी दी।डॉ. पॉल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि गर्भवती महिलाएं भी टीका ले सकती हैं। कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक वी सभी वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते ही कोरोना रोधी टीका गर्भवती महिलाओं को देने का फैसला किया था, लेकिन इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी नहीं किये गये थे। डॉ. पॉल ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्रालय इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है और जल्दी ही इसे जारी किया जाएगा।
साभार – हिस
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …