Home / National / राशिफल – जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

राशिफल – जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे? दैनिक राशिफल 2021 के माध्यम से जानिए आज का राशिफल और पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी।

मेष (Aries) (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :
गलत प्रवृत्ति के लोगों से दूरी भी बनाकर रखें, बिना मतलब कोई बदनामी या झूठा आरोप लगने जैसी स्थिति बन रही है। गुस्से की बजाए धैर्य और संयम बनाकर रखना उचित है।

वृष (Taurus) (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) :
परिवार के किसी महत्वपूर्ण विषय पर वार्तालाप में आपकी सलाह को अधिक महत्व दिया जाएगा। आपका सकारात्मक रवैया आपको हर स्थिति में खुश रहने का तरीका बताएगा।

मिथुन (Gemini) (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) :
पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी तालमेल उचित बनाकर रखना जरूरी है। ध्यान रखें कि जॉब में लापरवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :
किसी व्यक्तिगत बात को लेकर किसी संबंधी के साथ कोई तनाव रह सकता है। बेहतर होगा कि अपने स्वभाव के प्रति आत्मचिंतन अवश्य करें।

सिंह (Leo) (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे) :
प्रतिस्पर्धा के मामलों में अधिक मेहनत करने की जरूरत है। दूसरों को सलाह देने की अपेक्षा अपने स्वभाव में बदलाव लाना ज्यादा जरूरी है। मन में नकारात्मक विचारों को ना उपजने दें।
कन्या (Virgo) (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) :
घर का वातावरण सुखद बना रहेगा। मित्रों के साथ भी मेल मुलाकात का अवसर बन सकता है। गुस्से और जल्दबाजी जैसे स्वभाव पर कंट्रोल करें। ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ सकती हैं।
तुला (Libra) (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) :
दिन की शुरुआत में कुछ भागा-दौड़ी की स्थिति रहेगी। परंतु दोपहर बाद परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। व्यवसायिक स्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप कर्मचारियों के बीच फूट डलवा सकता है।

वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) :
कल्पनाओं में ना जी कर हकीकत का सामना करें। पारिवारिक मामलों में भी ज्यादा हस्तक्षेप करना उचित नहीं है। दूसरों से उम्मीद रखने की अपेक्षा बेहतर है कि अपने काम स्वयं ही करें।
धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) :
दूसरों के काम में हस्तक्षेप ना करें और ना ही बिन मांगे सलाह दें। आपके अहम की वजह से भाइयों के साथ कुछ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती हैं। अपने व्यवहार में भी लचीलापन लाना जरूरी है।

मकर (Capricorn) (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) :
पर्सनल लाइफ से संबंधित किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें। मन में भटकाव ना आने दें। तथा अपने कार्यों पर ध्यान दें। इस समय घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता बनी रहेगी।

कुंभ (Aquarius) (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) :
घर में किसी मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी तथा खुशी भरा वातावरण रहेगा। कोई व्यक्तिगत काम भी सफलतापूर्वक संपन्न होगा। जिससे आपका खोया हुआ आत्मविश्वास पुनः महसूस होगा।

मीन (Pisces) (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) :
पारिवारिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां बढ़ती जाएंगी।
पेट खराब रहने की वजह से कुछ अस्वस्थ महसूस करेंगे। हल्का खानपान लें। आयुर्वेदिक इलाज उचित है।

तिथि 9 नवमी शुक्ल पक्ष मास ज्येष्ठ, विक्रम सम्वत 2078 सूर्य उदय 05:22am सूर्य अस्त 07:20pm।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिष सुरेंद्र शर्मा से संपर्क करें।
Address: Aadarsh institute of occult sciences, Gurugram
Contact: 8219596872 , Mail:surendersharma665@ gmail.com

Share this news

About desk

Check Also

महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्‍गज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *