देहरादून, उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का रविवार सुबह नई दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया। इसकी सूचना पर कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ पड़ी।इंदिरा हृदयेश कांग्रेस हाईकमान के साथ मीटिंग में शामिल होने दिल्ली गई थीं। इसके बाद उनकी हालत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी उनकी मृत्यु हो गई। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के निधन के बाद उत्तराखंड कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। वे कांग्रेस की वरिष्ठ नेताओं में शुमार थीं।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अभी-अभी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के निधन का दुःखद समाचार मिला जिससे मन अत्यंत दुखी है। इन्दिरा बहिन ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया और विधायिका के कार्य में पारंगत हासिल की। बहिन जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है।
साभार – हिस
Home / National / उत्तराखंडः नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदिरा हृदयेश का दिल्ली में निधन
Check Also
अमित शाह ने साइबर धोखाधड़ी जागरुकता अभियान के समर्थन पर अमिताभ बच्चन का जताया आभार
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए मोदी सरकार …